Gold Price : सातवें आसमान से धड़ाम गिरे सोने के भाव, जानिए 22 कैरेट का ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price : सातवें आसमान से धड़ाम गिरे सोने के भाव, जानिए 22 कैरेट का ताजा रेट, सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में कई दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं।

लेकिन इसी के चलते आपको बता दें कि अब सोने की के भाव में गिरावट देखने को मिली है जिससे सोना खरीददारों को बड़ी राहत मिलने वाली हैं।

यानी मंगलवार को सोने की कीमत 71597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी लेकिन आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई हैं। आइए जानते है नीचे खबर में आपके शहर के ताजा रेट क्या हैं-

18 जून 2024 को सोने की कीमत 71310 रुपये (Gold Price)-

आपको बता दें कि आज यानि 18 जून को सोने की कीमत 71310 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लेकिन पिछले सप्ताह में सोने की कीमत 71578 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अगर 22 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो 53698 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसी के साथ 14 कैरेट सोने की कीमत की बात की जाए तो 41884 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Also Read This : Old Note Sell Process : ये 50 रुपये का नोट मिनटों में बना देगा लखपति, ये है बेचने का पूरा प्रोसेस

दिल्ली समेत इन शहरों में ये है सोने के दाम (Gold Price) –

शहर 22 कैरट सोने की कीमत 24 कैरट सोने की कीमत

दिल्ली 66,440 रुपये 72,470 रुपये

मुंबई 66,290 रुपये 72,320 रुपये

अहमदाबाद 66,340 रुपये 72,370 रुपये