Haryana Wine Price : हरियाणा में शराब और बीयर हो गई मंहगी, अब एक बोतल के देने पड़ेंगे इतने ज्यादा रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Wine Price : हरियाणा में जो शराब के शौकिन है उन लोगों के लिए आज एक बुरी खबर सामने आई है। सरकार ने 12 जून को राज्य में नई आबकारी नीति को लागू कर दिया है।

जिसमें देशी शराब और बीयर के दामों में काफी तेजी देखने को मिली है। अगर आप नई आबकारी नीति के बाद शराब खरीद रहे हैं तो आपको देशी शराब के लिए 5 रुपये और बीयर खरीदने के लिए 20 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।

शराब 5 रुपये और बीयर 20 रुपये हुई महंगी – (Haryana Wine Price)

राज्य में नई आबकारी नीति लागू हो चुकी है। जिस कारण शराब के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। अगर आप शराब पीने के शौकिन हैं तो आप जान लें कि आपको कितने ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे नई आबकारी नीति के तहत दामों में 5 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। Haryana Wine Price

Also Read this- Haryana Gurugram Metro : हरियाणा के इस शहर में आएगी मेट्रो, 28 नए स्टेशनों की सूची जारी

अगर बीते साल के हिसाब से हम देखें तो शराब के दामों में सात फीसदी तक बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि ये दाम एक पेटी के बढ़ाए गए हैं। जिसमें आपको एक पेटी देशी शराब के 50 से 60 रुपये बढ़े हैं और बीयर की पेटी में 20 से लेकर 25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। वहीं देशी शराब में 5 रुपये और बीयर की बोतल में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Haryana Wine Price

होटल के पास केवल तीन ठेकों से ले सकते हैं शराब –

नई आबकारी नीति के तहत बार संचालकों को काफी राहत दी गई है। जिसमें ठेकेदार की अब मनमानी नहीं चलने वाली है। जब होटलों को लाइसेंस मिलता था तो उसमें कहा जाता था कि नजदीकी दो ठेकों से लोग शराब लेकर यहां पर आ सकते हैं।

Also Read this- Haryana Electricity News : हरियाणा में बिजली बिल से मासिक शुल्क गायब, अब लोगों को कम भरना पड़ेगा बिल

लेकिन उसमें शिकायतें ये थी कि लोग कहते थे कि ठेके वाले मनमाने तौर पर पैसे ले रहे हैं। अब नई आबकारी नीति के तहत आपको तीन ठेकों से शराब लेने की अनुमती मिल गई है। Haryana Wine Price