Haryana Roadways News : अब अन्या डिपो से रोडवेज बसों की करेगा अदला-बदली, ये है कारण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अब BS-6 बसों की संख्या बढ़ने वाली है। क्योंकि रोडवेज विभाग ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि कई जिलों में BS-5 बसों से BS-6 को बदला जाएगा।

क्योंकि कई राज्यों और जिलों में BS-6 बसों को ही एंट्री मिलती है। जिसको लेकर हरियाणा के रेवाड़ी डिपो से पलवल डिपो को 10 BS-6 बसें दी गई है। जिसमें बताया है कि इन बसों के मिलने पर विभाग लंबे रूट पर बसों का संचालन कर सकेगा। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने वाली है।

दिल्ली, चंडीगढ़ के रूट पर दौड़ेगी पलवल की गाड़ी- (Haryana Roadways News)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पलवल डिपो को BS-6 बसें मिलने के बाद इनको दिल्ली, चंडीगढ़ रूट पर चलाया जाएगा। वहीं राजस्थान जयपूर में भी ये बसें जानें वाली है।

Also Read this- Haryana Roadways Reporter : हरियाणा रोडवेज में अब पत्रकारों की नहीं लगेगी टिकट

प्रदूषण से छूटकारा पाने के लिए कई राज्यों ने BS-6 वाहनों को ही अपने जिले में एंट्री दी है। अन्य गाड़ियों की एंट्री अब बंद कर दी गई है। जैसे, दिल्ली और जयपूर में।

अगर पलवल डिपो समेत सभी डिपो में बसों की संख्या बढ़ जाएगी तो वहां से हर जगह के लिए बसें मिलना संभव हो जाएगा।

यात्रियों को समय पर मिलेगी बसें- (Haryana Roadways News)

अगर हरियाणा के डिपो में बसों की संख्या बढ़ती है तो यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है। क्योंकि फिर यात्रियों को लंबे रूटों पर सफर करने में परेशानी नहीं होने वाली है।