Haryana Train Time : हरियाणा के इन जिलों में चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें, लाखों लोगों को होगा फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Train Time : हरियाणा के इन जिलों में चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें, लाखों लोगों को होगा फायदा हरियाणा (Haryana Train Time) के रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने हरियाणा से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तारीख बढ़ा दी गई है। आइए जानते है इन रूट की ट्रेनों के बारे में-

ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव- (Haryana Train Time)

रेलवे ने हरियाणा से चलने वाली इन 6 स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किए है। इसमें से लगभग 5 के करीब ट्रेन रेवाड़ी से चलती है। लोगों की बढ़ती संख्या से इन स्पेशल ट्रेनों में बदलाव किए गए है।

इन ट्रेनों का होगा विस्तार-

Also This Read- School Closed : बच्चों की हुई मौज, इन राज्यों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

रेलवे ने इन ट्रेनों का विस्तार किया है। इसमे साबरमती से चलने वाली ट्रेन का विस्तार आज से 29 जुलाई तक किया गया है। इस ट्रेंन को 11 ट्रिप में विस्तार किया गया है।

दिल्ली की स्पेशल ट्रेन का होगा विस्तार-

दिल्ली से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन को 2 जुलाई से 27 सितंबर तक संचालन कर दिया है। इसमें 26 ट्रिप में (Haryana Train Time) विस्तार किया गया है। जिससे लोगों को इन रूट वाली ट्रेन को लेकर समय में भी बदलाव किया है।

लाखों लोगों को होगा फायदा- (Haryana Train Time)

साबरमती से चलने वाली इस ट्रेन के समय के बदलाव किया गया है। इसके समय में 18:45 से चलकर 19:00 बजे तक हरिद्वार पहुंचेगी।