Haryana National Highway : हरियाणा समेत इन राज्यों से होकर गुरजरेगा 6 लेन नेशनल हाईवे, जल्द बनकर होगा तैयार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana National Highway : हरियाणा समेत इन राज्यों से होकर गुरजरेगा 6 लेन नेशनल हाईवे, जल्द बनकर होगा तैयार, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकार हरियाणा में 8 लेन नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही हैं।

फोर लेन को 6 लेन में बदला जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो बनने के बाद राजस्थान से हरिद्वार जाने वालों का सफर और भी आसान होने वाला हैं। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई होगी 230 किलोमीटर (Haryana National Highway)-

हरिद्वार जाने वाला के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि सरकार 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही है जिसकी लंबाई कुल 230 किलोमीटर होगी।

इसके बन जाने के बाद राजस्थान से हरिद्वार जाने वालों का सफर और भी आसान हो जाएगा। इस हाईवे का काम जोरो सोरो से चल रहा हैं। इस हाईवे को बन जाने के बाद सफर करने में कम समय लगेगा।

Also Read This : National Highway : हरियाणा के लोगों को मिलेगा अब जाम से छूटकारा, बनने वाले हैं ये 7 नेशनल हाईवे

152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द होगा निर्माण का कार्य पूरा (Haryana National Highway)-

आपको बता दें कि सरकार 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। यह राष्ट्रीय राजर्माग नारनौल से शुरू होकर कुरुक्षेत्र के गंगहेड़ी तक बनकर तैयार होगा।

इसके अलावा यह राजर्माग रोहतक के निंदाना, भराण, खरकड़ा गांव से होकर निकला हैं। आपको बता दें कि इस हाईवे के बनने के बाद राजस्थान से हरिद्वार जाने वाले लोगो का सफर और भी आसान होने वाला हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई होगी 230 किलोमीटर-

152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द होगा निर्माण का कार्य पूरा-