Haryana Rail News : हरियाणा में बिछाई जाएगी 130 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन 5 जिलों को मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Rail News : हरियाणा में बिछाई जाएगी 130 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन 5 जिलों को मिलेगा लाभ, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब हरियाणा में 130 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिससे हरियाणा के इन 5 जिलों को बड़ा फायदा होने वाला हैं। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी विस्तार से-

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर की लंबाई होगी 130 किलोमीटर (Haryana Rail News)-

आपको बता दें कि इस कॅारिडोर के बनने के बाद हरियाणा के इन 5 जिलों को सबसे बड़ा फायदा होगा। जो पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर,सोनीपत होंगे। (Haryana Rail News) हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर की लंबाई 130 किलोमीटर होगी। इसको बनाने में 5700 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Also Read This : Haryana CM News : अब घर-घर आकर अधिकारी करेंगे समस्या का समाधान, सीएम ने दिए आदेश

मालगाड़ियों से हर दिन माल की ढुलाई होगी 5 करोड़ टन(Haryana Rail News)

आपको बता दें कि हरियाणा रेल आर्बिटल कॉरिडोर शुरु होने के बाद इस पर मालगाड़िया हर दिन 5 करोड़ टन माल की ढुलाई करेगी। इसी के साथ बता दें कि इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में चलने वाली हैं। इस ट्रैक की सुंरग डबल स्टेक कंटेनर से होकर निकलेगी। इसके टनल की 11 मीटर ऊंचाई होगी।

झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जिले के 67 गांवों की होगी जमीन का अधिग्रहण(Haryana Rail News)

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसको बनाने के लिए हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जिले के गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा जिसमें 67 गांवों की लगभग 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा।

Also Read This : Haryana Rain Update : हिसार, सिरसा समेत इन 8 जिलों में तेज बारिश शुरु, जानें आपके इलाके का हाल

हरियाणा के इन जिलों से जुड़ेगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर(Haryana Rail News)

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर सोहना, खरखौदा, मानसेर से निकलते हुए सोनिपत जिले को जोड़ने वाला हैं।

इसके अलावा यह रेंज पलवल, पटली, सुल्तानपुर, असौंधा और हरसाना कला स्टेशनों पर दूसरी रेलवे लाइनों को कनेक्टिविटी, ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन पृथला स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ने वाली हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस कॅारिडोर के शुरु होने के बाद गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फरीदाबाद, पलवल से सीधी रेल कनेक्टिविटी से जुड़ पाएगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब ट्रेने दिल्ली से होकर गुजरेगी।

Also Read This : Haryana Jobs : हरियाणा में निकली 50 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, फटाफट देखें

संक्षिप्त में जानकारी-

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर की लंबाई होगी 130 किलोमीटर-

मालगाड़ियों से हर दिन माल की ढुलाई होगी 5 करोड़ टन-

झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जिले के 67 गांवों की होगी जमीन का अधिग्रहण-

हरियाणा के इन जिलों से जुड़ेगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर-