Haryana Roadways Luxury Buses : हरियाणा के इन डिपो में आएगी 1168 लग्जरी बसें, देखें किस डिपो को मिलेगी कितनी बस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways Luxury Buses : हरियाणा के इन डिपो में आएगी 1168 लग्जरी बसें, देखें किस डिपो को मिलेगी कितनी बस हरियाणा सरकार इन रोडवेज के यात्रियों के लिए एक बड़ी (Haryana Roadways Luxury Buses) खबर लाई है। सरकार ने नई बसों को शामिल किया है। इसमें 650 बसे शामिल की गई है। आइए जानते है इन बसों को लेकर सरकार के इस टेंडर के बारे में-

650 नई बसों को किया गया शामिल-

हरियाणा के यात्रियों को सरकार ने बड़ी (Haryana Roadways Luxury Buses) सौगात दी है। इन 650 नई बसों को लेकर सरकार ने टेंडर जारी किया था। इस टेंडर को लेकर इन नई 650 बसों को सरकार द्वावा खरीद लिया गया है।

नॉन एसी स्टैंडर्ड की होगी 500 बसें-

Also This ReadHaryana Court Marriage Process : हरियाणा में कोर्ट मैरिज के लिए चाहिए ये कागजात, जानें पूरा प्रोसेस

हरियाणा सरकार ने जल्द ही इस टेंडर को पूरा कर लिया है। रोजवेज की 650 बसों में से 500 बसें नॉन एसी स्टैंडर्ड की है और इसी के साथ बाकी 150 बसें एसी स्टैंडर्ड की है। सरकार इस टेंडर के बाद जल्द ही ओर नई बसें खरीदने के लिए आदेश देने वाली है।

डिपो पर शामिल होंगी 1168 नई बसें- (Haryana Roadways Luxury Buses)

हरियाणा सरकार के पास कुल 4227 बसें शामिल है। हाल ही में इन 650 बसों को खरीदने के बाद सरकार ने 1168 ओर नई बसों को शामिल करने के लिए जल्द टेंडर जारी करने वाली है।

इस परिवहन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 18 लग्जरी बसों खरीदी गई है। जिसमें से 12 मर्सिडीज बसें है।

बस स्टैंड के शौचालयों को होगा निरीक्षण-

हरियाणा परिवहन विभाग ने इस आदेश के मुताबिक अब सभी बस स्टैंड में शौचालयों की सफाई का कार्य किया जाएगा।

Also This Read- Divorce Property News : हरियाणा में अब पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

इसमें बस स्टैंड पर बने शौचालयों (Haryana Roadways Luxury Buses) का सही ढ़ंग से सुधार किया जाएगा। इस काम को करने के लिए सरकार ने टीम में लोगों को बांट दिया है।

हरियाणा में शौचालयों के सुधार का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस तेजी से काम को किया जा रहा है सभी शौचालयों की सफाई का कार्य एक ही सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

650 नई बसों को किया गया शामिल-

नॉन एसी स्टैंडर्ड की होगी 500 बसें-

डिपो पर शामिल होंगी 1168 नई बसें-

बस स्टैंड के शौचालयों को होगा निरीक्षण-