10 Longest Highway : ये हैं 10 सबसे लंबे हाईवे की लिस्ट, इन राज्यों को मिलता है फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 Longest Highway : ये हैं 10 सबसे लंबे हाईवे की लिस्ट, इन राज्यों को मिलता है फायदा आज देश में काफी बड़े नेशनल हाईवे बनाए जा रहे है। कई हाईवे का काम अभी जारी है और कुछ नेशनल हाईवे बनकर तैयार हो चुके है। आइए आपको देश के सबसे लंबे 10 नेशनल (10 Longest Highway) हाईवे के बारे में बताते है।

66 लाख किलोमीटर से ज्यादा है इसकी लंबाई-

देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे में काफी सारे हाईवे शामिल होते है। इन सभी की लंबाई लगभग 3 हजार किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है। 66 लाख किलोमीटर की लंबाई वाली सड़कों को पूरे देशभर में फैली हुई है।

1. एनएच- 44 (7) की लंबाई- (10 Longest Highway)

देश के सबसे बड़े नेशनल हाईवे की लंबाई 3,745 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इसका नाम एनएच 7 के नाम से एनएच 44 को जाना जाता है। इसमें मिलने वाले 21 से भी ज्यादा शहरों से जुड़े है। ये हाईवे की लंबाई कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक फैला हुआ है। इसमें देश के मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र शहरों में होकर जाता है।

Also This Read- Haryana News : हरियाणा के इन किसानों को मिलेगा लाभ, खातों में आएंगे मुआवजे का पैसा

2. एनएच- 27 हाईवे इन शहरों को जोड़ता है- (10 Longest Highway)

सबसे बड़े नेशनल हाईवे में से एक एनएच- 27 हाईवे भी शामिल है। इसकी कुल लंबाई लगभग 7 से ज्यादा राज्यों से होकर जाता है। ये हाईवे गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ असम के सिलचुर में खतम होता है।

3. एनएच-48 की कुल लंबाई-

एनएच-48 नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 2,807 किलोमीटर की है। जो पूरे देश के सबसे लंबे हाईवे में शामिल होता है। जिसके पास तीसरा सबसे लंबा हाईवे होने का पुरस्कार एनएच-48 को मिला हुआ है। ये हाईवे दिल्ली से होता हुआ चेन्नई में समाप्त होता है।

4. एनएच-52 हाईवे को मिला चौथा खिताब-

एनएच-52 हाईवे को देश का चौथे स्थान पर सबसे लंबा हाईवे में गिना जाता है। इसकी लंबाई करीब 2,317 किलोमीटर की है। जो पंजाब से होकर कर्नाटक में जाता है।

5. एनएच-30 हाईवे का दुसरा नाम-

Also This Read- Panipat News : शहर में 16 हजार से भी ज्यादा लगने वाली है स्ट्रीट लाइटें, नहीं रहेगी गलियां सुनसान

एनएच-30 हाईवे को देश में एनएच- 221 के नाम से भी बुलाया जाता है। इसकों पांचवा स्थान दिया गया है। इस हाईवे की लंबाई लगभग 2,040 किलोमीटर है। (10 Longest Highway) ये हाईवे उत्तराखंड, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से होते हुए निकलता है।

6. एनएच-6 हाईवे के साथ जुड़ने वाले शहर-

इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 1,873 किलोमीटर की बताई जा रही है। देश का सबसे बड़े हाईवे में से इसका नंबर छठे स्थान पर आता है। जो ओड़िशा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, जोराबाट, मेघालय समेत मिजोरम से होकर निकलता है।

7. एनएच-53 हाईवे की कुल लंबाई-

देश के सबसे बड़े हाईवे में से एक सातवें लंबा हाईवे एनएच-53 के नाम से जाना जाता है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1,949 किलोमीटर की है। जो गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के इन मुख्य शहरों से होकर गुजरते है।

8. एनएच-16 हाईवे से जुड़ने वाले शहरों के नाम- (10 Longest Highway)

आज देश के सबसे मुख्य शहरों को जोड़ने वाला एनएच-16 हाईवे है। ये देख का आठवां हाईवे है। जिसकी कुल लंबाई की बात करे तो 1,711 किलोमीटर की है। इसमें जुड़ने वाले मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और चेन्‍नई जैसे मुख्य शहरों को मिलाती है।

9. एनएच- 66 हाईवे कन्‍याकुमारी से मिलता है-

एनएच-66 नेशनल हाईवे को देश का नौवां सबसे लंबा हाईवे का स्थान दिया गया है। इसकी लंबाई लगभग 1,622 किलोमीटर ही है जो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल से होता हुआ निकलता है।

10. एनएच-19 को मिला आखिरी स्ठान-

Also This Read- Haryana News : हरियाणा पुलिस ने IPS अधिकारियों के आगे लगाई गुहार, अब न लें कोई छुट्टी, जानें क्यों

आपको बता दे कि देश के (10 Longest Highway)  सबसे लंबे 10 नेशनल हाईवे में से एनएच-19 हाईवे को दसवां स्ठान दिया गया है। इस हाईवे की कुल लंबाई 1,435 किलोमीटर की है। ये हाईवे दिल्ली और कोलकाता शहरों को एक साथ जोड़ता है।

संक्षिप्त में जानकारी-

एनएच- 44 (7) की लंबाई-

एनएच- 27 हाईवे इन शहरों को जोड़ता है-

एनएच-48 की कुल लंबाई-

एनएच-52 हाईवे को मिला चौथा खिताब-

एनएच-30 हाईवे का दुसरा नाम-

एनएच-6 हाईवे के साथ जुड़ने वाले शहर-

एनएच-53 हाईवे की कुल लंबाई-

एनएच-16 हाईवे से जुड़ने वाले शहरों के नाम-

एनएच- 66 हाईवे कन्‍याकुमारी से मिलता है-

एनएच-19 को मिला आखिरी स्ठान-